सैदाबाद/प्रयागराज। बीते शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी देश बचाओ,देश बनाओ पद यात्रा प्रयागराज से चलकर 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हंडिया विधानसभा के सैदाबाद पहुंचा जहाँ मोहम्मद आरिफ एवं रत्नेश कुमार यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी देश बचाओ, देश बनाओ पद यात्रा मे शामिल लोगों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन अवधेश यादव ने किया समाजवादी पदयात्रा की रैली में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। वही संदीप यादव पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी शहर पश्चिमी अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति एवं मजहब के नाम पर नफरत फैलाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने ओबीसी आरक्षण लागू किया था।जिसको सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खत्म नहीं होने देंगे।कार्यक्रम मे अभिषेक यादव, संदीप यादव, हकीम लाल बिन्द(विधायक-हंडिया),रत्नेश यादव,अखिलेश यादव जिला पंचायत सदस्य,सुरेंद्र यादव (गुग्गु),कमलेश गुप्ता,मो आरिफ,प्रभाकर यादव, साहिल समाजवादी, मुलायम,रमाकांत विश्वकर्मा(बंगाली),राम नरेश पाल, कुंजबिहारी यादव, बृजलाल यादव,रंन्नो पासी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...