लालगोपालगंज/ प्रयागराज। एसओ नवाबगंज राकेश कुमार राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों और स्थानीय संभ्रांत नागरिकों संघ बैठक की इसमें जाड़े के दिन होने वाली चोरी की घटनाएं रोकने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया गया उन्होंने मौजूद लोगों से दुकान और मकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की वहीं बेझिझक होकर पुलिस से समस्याएं साझा करने को कहा मौजूद क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से इसका निस्तारण करेंगी उन्होंने कहा सुरक्षा का माहौल प्रदान करना पुलिस का दायित्व है इसलिए व्यापारी और सभी बेझिझक होकर अपनी समस्याएं पुलिस को बताए दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं इससे चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का पता लगाने में सहूलियत होगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ राज कुशवाहा ,सभासद राहुल केसरवानी ,जनसत्ता पार्टी के नेता आजम फारुकी ,भाजपा नेता ,जगदीश पटेल, ननके मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, सभासद अजीत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल ,रमेश पटेल, आजाद फारूकी ,रमेश गुप्ता, सभासद इम्तियाज अहमद , राधेश्याम पटेल , आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...