संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे दूसरे दिन भी जोश के साथ हुये नामांकन

प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन भी प्रत्याशियो मे काफी जोश दिखा। प्रत्याशियो ने गाजे बाजे के साथ समर्थको को लेकर चुनाव समिति के कार्यालय पहुंचते दिखे। यहां अधिवक्ताओ के बीच सभाओ के माध्यम से अधिवक्ता हितों को लेकर संघर्ष का भरोसा दिलाया। बुधवार को उपाध्यक्ष पद पर अबरार अहमद व विनय कुमार शुक्ल तथा उपाध्यक्ष सिविल के पद पर संजय ओझा ने गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं महामंत्री पद के लिए धीरेन्द्र कुमार शुक्ल व प्रवीण कुमार यादव ने भारी लावलश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद पर शशिकांत शुक्ल ने भी समर्थको सहित नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर अध्यक्ष पद के लिए हरिकेश पटेल तथा सदस्य कार्यकारिणी के लिए जय प्रकाश यादव ने अपना पर्चा खरीदा। नामांकन के बाद चुनाव समिति की बैठक अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अध्यक्षता मे हुई। इसमे निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर विचारविमर्श किया गया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, राजेश तिवारी, टीपी यादव, विनोद मिश्र, दीपेन्द्र तिवारी, बीडी पटेल, वीरेंद्र सिंह, करूणाशंकर मिश्र, मो. असलम आदि मौजूद रहे। इधर एल्डर कमेटी ने भी चुनाव समिति के साथ मंत्रणा कर मतदाता सूची के अनुपूरक बढोत्तरी पर विचारविमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष राममोहन सिंह व संचालन महामंत्री रामलगन यादव ने किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र, राधारमण शुक्ल, राजेन्द्र मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, देवीप्रसाद मिश्र, बेनीलाल शुक्ल, संतोष पाण्डेय, राजबहादुर पटेल आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment