प्रयागराज। संस्कार-भारती प्रयागराज के कला-प्रमुख कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पं0 ओंकार नाथ ठाकुर द्वारा बंकिमचन्द रचित “वंदेमातरम” के गायन का प्रथम स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त,1947 को प्रातः 6:30 बजे आकाशवाणी से पूरे देश में प्रसारण के पुनर्स्मरण हेतु संस्कार भारती का पूरे देश में *वंदेमातरम गौरव गान* कार्यक्रम के तहत प्रयागराज इकाई के आयोजन में 15 अगस्त को शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में प्रातः ठीक 6:30 बजे कल्पना सहाय की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि डा0 रेनु बोनाल की उपस्थित,डा0 ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र व अन्य पदाधिकारियों रमा त्रिपाठी,शंभूनाथ श्रीवास्तव,पंकज गौड़,मनीष तिवारी,विश्वज्योति सहाय,श्रीरंजन शुक्ल, कला-प्रमुख रवीन्द्र कुशवाहा,पूनम सिंह,प्रियंका चौहान,अंजू गुप्ता,नरेंद्र सिंह,रंजना त्रिपाठी,डा0 प्रदीप भटनागर एवं अन्य सदस्यों ने सामूहिक गायन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात संस्कार भारती के गीतकारों के देशभक्ति गीतों से चंद्रशेखर आजाद पार्क के दर्शक झूम उठे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...