राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को 43 वर्ष के हो जाएंगे और इस अवसर पर उनके समर्थक राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे, जिसमें हजारों यूनिट रक्त एकत्रित करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है। पायलट ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के दौर में जयपुर नहीं आएं और वे इसके बजाय राज्य में जगह-जगह रक्तदान करें। यूं तो यह अभियान पायलट के जन्मदिन पर समाजसेवा के रूप में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसे इस राजनीतिक संदेश के रूप में भी देख रहे हैं कि पायलट को अब भी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं तथा युवाओं का समर्थन प्राप्त है जबकि इस समय वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा उप मुख्यमंत्री नहीं हैं।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में महामारी के कारण रक्तदाताओं की संख्या घटने की वजह से अस्पतालों और ब्लड बैंक में खून की कमी है, ऐसे में यदि पार्टी कार्यकर्ता इस चुनौतीपूर्ण समय में रक्तदान करें तो मदद मिलेगी। पायलट ने कहा, ‘‘यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महान सेवा होगी। राजस्थान की जनता का समर्थन और प्यार मेरे सार्वजनिक जीवन में शक्ति का स्रोत रहा है और मैं जनता के आशीर्वाद के लिए कृतज्ञ हूं।’’ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाये जाएंगे और करीब 450 स्थान तय कर लिये गये हैं, जहां शिविर लगाये जाएंगे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...