प्रयागराज। प्रयागराज। प्रयागराज के बारा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयास से जल्द ही बनेगा यमुनापार के लालापुर क्षेत्र प्रतापपुर में पीपा पुल की जगह स्थाई पुल। इस मामले में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जारी लेटर में उन्होंने संबंधित अधिकारी को मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य चालू करने का आदेश दिया है।
बता दें कि यमुनानगर के प्रतापपुर क्षेत्र में आम जनता के आगमन के लिए पीपा का पुल सिर्फ चार महीने के लिए ही बनाया जाता है जिसमें यमुनानगर से कौशांबी जिले में जाने वाले लोगों के लिए आसानी होती है लेकिन बारिश के समय जून में पुल को नष्ट कर दिया जाता है जिससे कि प्रत्येक दिन लगभग दस हजार आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।
इस पुल के बनने से होंगे कई फायदे….
यमुनानगर के प्रतापपुर में इस पुल के बनने से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा एवं सीमा से जुड़े मध्य प्रदेश के लोगों को भी सुगमता होगी, और कौशांबी प्रयागराज के व्यापारिक क्षेत्र में भी काफी बढ़ोतरी होगी। जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को जानकारी मिली है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री द्वारा पुल के निर्माण कार्य का आदेश दिया गया है तो जनता ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की। पूरे कार्य की जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि डॉ वाचस्पति जब से विधायक बने है उनका मकसद बारा का विधानसभा क्षेत्र में विकास हो और हर गरीब शोषित व्यक्ति के साथ न्याय हो सभी जनता को शासन के द्वारा दी गई योजना का लाभ मिले। आपको बता दें समय-समय पर विधायक डॉक्टर वाचस्पति लगातार अपनी बारा विधानसभा की समस्या को लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्या को अवगत कराते हैं जिस पर निस्तारण भी होते दिख रहा है। विधानसभा की जनता की माने तो पूर्व में कई विधायक आए चले गए लेकिन बारा विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ नहीं नहीं हुआ है जितना तत्कालीन विधायक डॉ वाचस्पति के द्वारा किया जा रहा है अगर आने वाले आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में मौका मिला तो जरूर अपने लोकप्रिय विधायक को भारी मतों से विजई बनाते हुए एक बार फिर विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे।