समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। डिंपल यादव मैनपुरी से, शफीकुर रहमान बर्क संभल से और रविदास मेहरोत्रा लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी में है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को राज्य में 11 सीटें दिए हैं जबकि राष्ट्रीय लोक दल के साथ भी उसका गठबंधन हुआ है। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं 2019 में समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था। हालांकि सपा को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी और पार्टी सिर्फ पांच सीट जीतने में कामयाब हुई थी। अखिलेश यादव लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए पर फोकस कर रहे हैं। पीडीए मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक। वह यही समीकरण उत्तर प्रदेश में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवारों की बात करें तो संभल से शफीकुर रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खेड़ी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रकाश चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया गया है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...