मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ में कोरोना वायरस के चलते सब्जियां मिलनी मुश्किल हो गई है। अभी तक प्रशासन द्वारा राजगढ़ क्षेत्रों में कहीं भी सब्जी की नहीं बिक्री नहीं किया जा रहा है। लेकिन आज परचून की दुकान वालों ने बताया कि पटेलनगर, नदीहार बाजार में रोज शाम को 4 से 5 तक परचून की दुकान खुलेगी। यही स्थिति राजगढ़ और ददरा में भी रहेंगी। कुछ तो राहत मिला, लेकिन सब्जियां और फल की दुकान पूरी तरह से बंद है। 25 मार्च से आज तक एक भी सब्जी की दुकान नहीं खुली है और ना ही प्रशासन ने किया। ग्रामीण सुबह के समय बाजार में जाते हैं सब्जी के लिए लेकिन कहीं भी सब्जी की दुकान नहीं लगी हुई है और बैरंग वापस लौट आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बिना आदेश के बावजूद परचून की कुछ दुकानें मनमाने तरीके से बढ़ाकर रेट दिया जा रहा है। जिनकी दुकानें 24 घंटे खुली होती हैं और जिला प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है। फिर भी मनमाने तरीके से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे हैं।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...