प्रयागराज। जगतपुर क्षेत्र के मंडौर ग्राम सभा निवासी गौरव सिंह और प्रतापपुर सराय ममरेज ग्राम सभा निवासी विकास भदारी जो समाजवादी पार्टी के लिए कई वर्षों से कठिन संघर्ष करते चले आ रहे थे जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत के बदौलत अपने विधानसभा फूलपुर गौरव सिंह विधानसभा प्रतापपुर से विकास भदारी ने हजारों कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के नीतियों और उनके विचारधाराओं के बारे में समझा कर सभी को सक्रिय रखने का कार्य किया है। इनकी मेहनत लगन संघर्ष को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने इन्हें छात्र सभा प्रयागराज का जिला सचिव नामित किया है तथा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा जिला अध्यक्ष छात्र सभा प्रयागराज शिवा केसरवानी ने मनोयन पत्र देकर इनके कंधों पर कार्यभार सौंपा। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता संदीप पटेल विधायक मेजा, जिला उपाध्यक्ष राम मूरत यादव नाटे चौधरी, लोहिया वाहनी राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता, गुड्डू छात्र सभा प्रदेश सचिव, सुमित विश्वकर्मा छात्र सभा, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...