प्रयागराज । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने तेलियरगंज स्थित महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘डौन ऑफ न्यू बेगिनिंग’ समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि .कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नन्दी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा यहां विद्यालय में बच्चों ने जो पारंपरिक व आधुनिकता का संतुलित संगम दिखाया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी। संघर्ष ही जीवन है, कोई चीज आसानी से नहीं मिलती है,उसके लिए हमें अथक प्रयास व मेहनत करनी पड़ती है,इसलिए चुनौतियों का सामना करने की आदत डालें। विद्यार्थियों द्वारा देश की विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की हर प्रस्तुति को प्रेरणादायी रही। शिक्षा के जरिए ही सामाजिक क्रांति लायी जा सकती है। इसके स्तर में सुधार की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा समाज को नई दिशा देती महिला स्वालम्बन को मज़बूती प्रदान करती योजनाओं की विकास पुस्तिका अपराजिता का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के समापन पर महापौर ने सभी छात्र-छात्राओं को अग्रिम भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं दीं और इस बेहतरीन आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...