प्रतापगढ़। समाधान दिवस की सुनवाई के दौरान एसडीएम ने मामहतों को कड़ी फटकार लगाई और समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया। स्थानीय तहसील सभागार मंगलवार को एसडीएम बीके प्रसाद की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जनसस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही सामने आई तो संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि प्रयास होना चाहिए कि जो फरियादी अपनी समस्याएं लेकर समाधान दिवस में आएं, उनको दोबारा यहां आने की जरूरत न हो। लेकिन यह तभी संभव है जब कर्मचारी शिकायतों को भौतिक सत्यापन कर इसका समाधान किया जाए। समाधान दिवस के दौरान कुल पचासी फरियादी अपनी शिकायतें दर्ज कराने पहुंचे। जिसमें राजस्व की अटठाइस, पुलिस की बाइस, विकास की तेरह व अन्य विभागों की बाइस शिकायतें रही। इसमें एक भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका। समाधान दिवस का संचालन तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, आरके रामलोचन तिवारी, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, बीईओ मो. रिजवान, अधीक्षक डॉ. अरविंद गुप्ता, जेई प्रमोद यादव समेत विभिन्न विभागों के अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...