प्रदेश में सत्ता का द्वार खोलने के लिए मेवाड़ अंचल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से हुंकार भरेंगे। राज्य में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली जनसभा होगी, जिसमें समूचे मेवाड़ को साधने का प्रयास किया जाएगा। इस सभा में उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को भी मंच मिलेगा।पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। दिन भर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जनता को न्यौता देकर इस सभा में आमंत्रित किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री की पहली सभा होगी। जो उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नई कृषि उपज मंडी के मैदान में आयेाजित होने जा रही हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन तय की गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसमें जिले को नो फ्लाइ जोन भी शामिल है। इस दौरान उदयपुर जिले के संपूर्ण राजस्व क्षेत्र में किसी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे आदि को उड़ाने की अनुमति नहीं रहेगी।भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिले की सभी आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह मिलेगा। इधर, पार्टी नेताओं ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की गुरुवार को होने वाली सभा अब तक मेवाड़ में हुई सभाओं में सबसे बड़ी होगी। इसमें जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता ही नही, बल्कि आम जनता भी भाग लेगी। गौरतलब है कि पीएम की सभा में उदयपुर के अलावा राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...