बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। हैंडसम लुक्स और बेहतरीन फिल्में डिलीवर करने के कारण सलमान खान का स्टारडम बढ़ता ही चला गया। न सिर्फ उनका करियर ग्राफ बढ़ता गया, बल्कि अब तक कई एक्ट्रेस के साथ नाम भी जोड़ा जा चुका है।सलमान खान का नाम लगभग उनकी हर को-स्टार के साथ जुड़ चुका है। इसी कड़ी में एक और एक्ट्रेस का नाम सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की लिस्ट में शामिल हो गया है।भाईजान यानी कि सलमान खान इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिये पहली बार सलमान और पूजा हेगड़े स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। अब तक दिखाए गए ट्रेलर और गानों में इनकी जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। एक ओर फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है, तो दूसरी ओर सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरों ने भी सुर्खियों का बाजार गर्म कर दिया।लंबे वक्त से मीडिया में इस बात की चर्चा तेज है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन रूमर्स को तब और हवा मिल गई, जब सलमान, पूजा के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शरीक हुए। हालांकि, कई महीनों की चुप्पी के बाद अब पूजा हेगड़े ने इन रूमर्स पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस करियर पर ही है।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...