प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न को लेकर बुधवार को ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासिनी अनीशा की शादी लालगंज कोतवाली के हदिराही गांव मे नरेन्द्र के साथ बीते 2019 मे हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दहेज मे बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख नकद की मांग को लेकर ससुरालीजन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपियो ने उसे जानलेवा धमकी दी और ससुराल के कुछ सदस्यो ने मारपीट कर उसे चुटहिल भी कर दिया। घटना को लेकर पीडिता ने सांगीपुर पुलिस मे तहरीर दी। किंतु पुलिस ने जांच के नाम पर मुकदमा नही दर्ज किया। इसके बाद पीडिता ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। एसपी अभिषेक सिंह की फटकार पर पुलिस ने पति नरेन्द्र तथा ससुराल के त्रिभुवननाथ, मालती, दीपक तथा मंजुला के खिलाफ मारपीट, जानलेवा धमकी व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...