ससुरालीजनांे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस

प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न को लेकर बुधवार को ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर निवासिनी अनीशा की शादी लालगंज कोतवाली के हदिराही गांव मे नरेन्द्र के साथ बीते 2019 मे हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दहेज मे बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख नकद की मांग को लेकर ससुरालीजन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीडिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपियो ने उसे जानलेवा धमकी दी और ससुराल के कुछ सदस्यो ने मारपीट कर उसे चुटहिल भी कर दिया। घटना को लेकर पीडिता ने सांगीपुर पुलिस मे तहरीर दी। किंतु पुलिस ने जांच के नाम पर मुकदमा नही दर्ज किया। इसके बाद पीडिता ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई। एसपी अभिषेक सिंह की फटकार पर पुलिस ने पति नरेन्द्र तथा ससुराल के त्रिभुवननाथ, मालती, दीपक तथा मंजुला के खिलाफ मारपीट, जानलेवा धमकी व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। 

Related posts

Leave a Comment