प्रयागराज । सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा मंगलवार को सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कर्नलगंज इण्टर कालेज में पौधरोपण कर बच्चों को फलदार पौध वितरण कर बाल पौधरोपण भण्डारा किया। मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को अपने आशीर्वचन में उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाये और उन्हें संरक्षित भी करने की अपील किया। बदलते जलवायु परिवर्तन से होने वाली आपदाओं जैसे की कहीं सूखा तो कहीं अधिक वर्षा से बाढ़ की स्थिति से निपटने की एक मात्र स्थायी उपाय अधिक से अधिक वृक्ष रोपण कर संरक्षित करना है, पृथ्वी को हरा भरा करना है। बाल पौध रोपण भण्डारा के माध्यम से सभी बच्चों को एक-एक कलमी आम, अमरूद, आॅंवला के पौधे वितरित किया गया, जो कि बच्चों द्वारा अपने घरों के पास लगाकर संरक्षित करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के साथ बच्चों को अच्छे फल पोषण भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम में लगभग 250 पौधे वितरित किये गये। कालेज कैंपस में 100 ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण का कार्य भी वन विभाग द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में डी0एफ0ओ0 महावीर कौजलगी, एस0डी0ओ0 कुंज मोहन वर्मा, रेंज अधिकारी, विभूति नारायण, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अभय मिश्रा सहित वन विभाग के कर्मचारी, प्रधानाचार्य अजय कुमार, प्रबंधक प्रोफेसर महेश चन्द्र चट्टोपाध्याय, पार्षद विजय कुमार द्विवेदी व शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...