/प्रयागराज। गुरुवार को फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल व विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या ने मेवा लाल जयसवाल पीजी कॉलेज पलऐं लालगोपालगंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा digi शक्ति के सशक्तिकरण के क्रम में छात्र छात्राओं को मुफ्त टेबलेट लैपटॉप वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं के उत्थान एवं सहयोग के लिए कटिबद्ध है। बहुत से छात्र छात्राओं लैपटॉप व टेबलेट न होने से इन्टरनेट द्वारा पढ़ाई नहीं कर पाते थे हमारे योगी जी ने उनका दर्द समझा और उन्हें मुफ्त में लैपटॉप व टेबलेट वितरित किया जिससे वह छात्र छात्राएं अब इन्टरनेट पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करती है किसी भी जाति या धर्म के लोग हो सबको सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जाति या धर्म देखकर भाजपा सरकार कोई योजना नहीं चलाती।इस अवसर मुख्य रूप से पीजी कालेज प्रबंधक रेनू जायसवाल, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, अनुपम मिश्रा, चंद्रिका पटेल, जगदीश पटेल, सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, आदि मौजूद रहे
Related posts
-
क्या है इस एप में नया, क्यों है यह अन्य से अलग, जानें मेटा के नए एप के छह टॉप फीचर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से विकसित होते क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए Meta ने... -
अब कंप्यूटर से भी व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल, आ रहा है नया फीचर
Meta अब WhatsApp वेब एप्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही... -
10 मिनट में सिम डिलीवरी पर लगी रोक, सरकार ने कहा- मजाक है क्या?
भारत में इंस्टैंट डिलीवरी का मार्केट तेजी से विकास कर रहा है। आईफोन से लेकर नमक...