साध्वी निरंजन ज्योति एवं के0पी0 मालिक की अध्यक्षता विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

फतेहपुर।
राज्यमंत्री,वन,पर्यावरण,जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0,  के0पी0 मालिक की अध्यक्षता एवं  सांसद फतेहपुर/ राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति एवं  विधायकगणों की गरिमामयी उपस्थिति में निवेदिता सिंह डिग्री कालेज की 20 छात्राओ को टेबलेट वितरण हुआ और बैठक सम्पन्न हुई ।  मंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से पात्रों को लाभान्वित किया जाए, सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओ के लिए जनपद में जो बजट प्राप्त हुआ है उसका सही मायने में कार्य कराकर धनराशि का सदुपयोग किया जाए । उन्होंने कहा कि  विकासपरक कार्यक्रमो, जनकल्याणकारी योजनाओ व लाभार्थीपरक कार्यक्रमो को समयबद्ध तरीके से पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए । निर्माण कार्य को निर्माण से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ पूर्व में लक्षित योजनाओ को समय से पूर्ण कराये । बैठक में  मुख्यमंत्री  द्वारा की घोषणा संम्बंधी जनपद में 06 परियोजनाओं जिसमे से 04 पूर्ण हो चुकी है अवशेष 02 परियोजना, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, ऑक्सीजन प्लांट, स्कूल चलो अभियान, साफ सफाई का निरीक्षण एवं मलिन बस्तियों के भ्रमण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबंधित योजनाओ, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, जल जीवन मिशन, गेंहू क्रय केन्द्रों, टेबलेट/स्मार्ट फोन का वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, सामुदायिक शौचालयों की प्रगति, पुष्टाहार वितरण, बाढ़ की तैयारी, विद्युत आपूर्ति, गौआश्रय स्थल, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण, रू0 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजना आदि की बिन्दुवार समीक्षा की और कहा कि समयसीमा अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं को मानक के अनुसार पूर्ण किया जाए । नागरिको को जन स्वास्थ्य सुविधाएं सजगता के साथ मुहैया करायी जाए । स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में कोई लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहे । उन्होंने कहा कि जनहित की समस्याओं का सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण करे। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को नामांकन के लिए शिक्षा के प्रति नागरिको को जागरूक किया जाए और परिषदीय विद्यालयों में बच्चों  को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लोगो को जागरुक किया जाए । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्रों को ही खाद्यान दिया जाए । उन्होंने कहा कि *अपात्र राशन कार्ड धारकों द्वारा स्वयं राशन कार्ड सरेन्डर किया गया है, उनको धन्यवाद दिया जाए*। उन्होंने कहा कि शिलान्यास/लोकार्पण का कार्य  जनप्रतिनिधियों द्वारा ही कराया जाए ।
    उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाए महिला कांस्टेबलो द्वारा महिलाओं के साथ सामाजिक और कानूनी संवैधानिक रूप से अपने अधिकार प्रति जागरूक किया जाए, जागरूक करने के लिए ग्रामो में गोष्ठी करायी जाए । महिलाओं के उत्थान के लिए एंटीरोमियो, मिशन शक्ति, जीरो टॉलरेंस, फुट पेट्रोलिंग आदि को गंभीरता, संवेदनशीलता के साथ सक्रिय रखा जाए ।
      केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बैठक में दिए गए सुझावो का नियानुसार कार्यवाही की जाए, शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए तभी बैठक की सार्थकता सिद्ध होगी ।
      जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कहा कि  मंत्री  द्वारा दिये गए निर्देशों का अधिकारीगण द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाएगा और बैठक में  राज्यमंत्री,  केंद्रीय राज्यमंत्री एवं  विधायकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
 अध्यक्ष जिला पंचायत  अभय प्रताप सिंह,  विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,  विधायक जहानाबाद  राजेन्द्र सिंह पटेल,  विधायक अयाह शाह  विकास गुप्ता,  भाजपा जिलाध्यक्ष  आशीष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)  धीरेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डीएफओ, परियोजना निदेशक डीआरडीए  एमपी चौबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, डीडीएजी राममिलन सिंह परिहार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शालिनी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment