लालापुर। क्षेत्र के मदुरी गांव में सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक वाचस्पति ने बैठक की। इसमें बारा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लोग उपस्थित हुए।बैठक में बारा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त स्वास्थ्य, शिक्षा ग्रामीण विकास एवं नहरों में समय से पानी न छोड़े जाने व नाव व बोट से खनन एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।पूर्व विधायक ने कहा की समस्याएं नासूर हो जाए इससे पूर्व उन्हें ख़त्म करना होगा। पूर्व विधायक ने रविवार को बारा तहसील क्षेत्र के मझियारी तरहार,मदुरी और पंडुवा गांव का दौरा किया।पूर्व विधायक ने ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद जिला प्रशासन से बात कर समस्या का हल निकालने का अस्वासन दिया।इस मौके पर उमाशंकर मिश्र मझियारी,विजय कुमार उर्फ श्यामू निषाद अमिलिया, पप्पू गर्ग, अमर सिंह डेराबारी,जय प्रकाश,प्रधान लालापुर शंकरलाल पांडेय,राजू उर्फ विमलेश पांडेय,राम सागर पांडेय,विजय भारतिया,राम अभिलाष,प्रधान पंडुवा दीपेश मिश्र,पुष्कर नाथ तिवारी,प्रधान प्रतापपुर राम करन निषाद,होरी लाल,अमर नाथ,राम नरेश उर्फ मुंशी,गुलाब निषाद,छोट्टन,राकेश साहू,पिंटू गुप्ता,बाल गोविन्द,इंद्रजीत ,मुन्ना प्रधान रेरा,राधिका प्रधान,सुभास क़ुशवाहा,अशोक क़ुशवाहा,अर्जुन क़ुशवाहा,सतीश साहू,भीम राज पटेल बसहरा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...