जसरा /प्रयागराज। ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसरा में ग्राम प्रधान व प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक बारा ने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों के साथ अध्यापक भी समय के पाबन्द बनें। विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानों का आह्वान करते हुए जनसहभागिता पर जोर दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित 19 बिंदुओं के संतृप्तिकरण पर प्रधानों का आभार प्रकट किया। माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रमुख जसरा अजीत सिंह व खंड विकास अधिकारी सपना अवस्थी द्वारा विज्ञान व निपुण भारत से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधान जारी बिहारी लाल जायसवाल सहित कई प्रधानों को पुरष्कृत किया गया। विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीरू सिंह, कल्याणी देवी, पूनम तिवारी, अमिता शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक पंचायत श्याम लाल तिवारी, प्रतिनिधि विधायक उमेश शुक्ला, प्रधान सतीश गुप्ता, प्रधान प्रेम कुशवाहा, ओम प्रकाश मिश्रा, पंचम लाल, राज बहादुर पटेल, बृजेश सोनकर, कुद्दूस खां, सरोज सिंह, मनोज पाठक, उपेंद्र द्विवेदी, एस पी सिंह, राजेन्द्र अनुरागी, बबिता वर्मा, सुलेखा सिंह, वसीम अहमद, प्रभात द्विवेदी, दशरथ लाल भारती, सुमन्त भार्गव, होरीलाल, शिवभूषण सिंह, मयंक द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन शंकर चन्द्र द्विवेदी ने किया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...