कलर्स वालों ने अपने सोशल मीडिया एक बिग बॉस 13 के वीकेंड के वार का एक वीडियो प्रोमो शेयर किया जिसमें सलमान खान शहनाज गिल पर काफी गुस्सा होते नजर आये। प्रोमो देख कर लगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। वीकेंड के वार के पूरे ऐपिसोड में दिखाया कि सलमान खान पूछते हैं कि माहिरा और शहनाज गिल में जलन ज्यादा किसे हैं। इस के लिए सलमान खान ने शहनाज और माहिरा को एक दिल वाले जग के सामने खड़ा किया। घर के सदस्यों को जो ज्यादा जलता है उसके जग में हरा पानी डालना था। सभी घर वालों ने शहनाज के जग में पानी डाला। शहनाज को तब ज्यादा बुरा लगता है जब सिद्धार्थ शुक्ला भी शहनाज को ही जलन वाला टैग देते हैं। घर वालों के ऐसा करने से शहनाज रोने लगती हैं और कहती है कि सलमान सर आप बताओं कि क्या मैं जलती हूं? सलमान खान कहते हैं कि हां शहनाज! जिसे सुनकर शहनाज फूट-फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं कि मुझे अब इस घर में नहीं रहना। वह जिद्द में बाहर चली जाती हैं। शहनाज के ऐसा करने से सलमान खान बहुत गुस्सा होते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पड़ी शहनाज गिल, थप्पड़ मार कर कहा- तू मेरा नहीं हुआ तो…
बाहर जाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल को मनाने के लिए जाते हैं ऐसे में शहनाज गिल उन्हें गुस्सें में कहती हैं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। उन्होंने सलमान खान से बदतमीजी की हैं इस लिए वह अब घर में नहीं रहना चाहती। फिर सलमान खान आते हैं और घर वालों को स्क्रीन के सामने बुलाते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला से कहते हैं कि शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में हैं। पहले वह पारस को जलाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के पास आयी थी और अब वह सिद्धार्थ शुक्ला को प्यार करने लगी हैं। सलमान खान से सिद्धार्थ शुक्ला को सावधान रहने के लिए कहा। फिर सलमान खान घर में आते हैं और शहनाज को वार्न करते हैं। सलमान घर में हाई टीआरपी का केट कट करवानें के लिए आते हैं।
अब कलर्स ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ मार रही हैं और सिद्धार्थ को धमकी दे रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों बाथरूम एरिया में हैं। शहनाज, सिद्धार्थ से कहती हैं मैं तुझे बता रही हूं मुझे हर्ट मत किया कर। इसके बाद शहनाज, सिद्धार्थ को धक्का देती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं। गले लगाते हुए शहनाज कहती हैं, मैं तुझे बहुत प्यार करती हूं…आई लव यू। सिद्धार्थ कहते हैं, ओके…जिसके बाद शहनाज कहती हैं ओके क्या होता है आई लव यू टू बोल। शहनाज कहती हैं, मैं मारूंगी अपने आप को। तू मेरा है…मैं फाड़ कर रख दूंगी यहां पर सबको। मुझे गेम नहीं जीतना…मुझे तू जीतना है। शहनाज की बात सुनकर सिद्धार्थ भी परेशान होकर उन्हें देख रहे हैं।