सिल्की, शाइनी और मजबूत बाल हम सभी की चाहत होती है। लेकिन जरूरी नहीं हर बार बाल सिल्की और शाइनी रहें। क्योंकि अधिकतर लोगों का बाहर आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में बाहर की तेज धूप और प्रदूषण हमारे बालों को खराब कर देती है। हालांकि साथ ही हमारे पास समय नहीं रहता है कि हम अपने बालों की केयर कर सकें। ऐसी स्थिति में महीने में 1 बार पार्लर जाकर हम हेयर स्पा ले लेते हैं। जिससे कुछ समय के लिए बाल अच्छे हो जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर अपने बालों को सिल्की और शाइनी बना सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।
केला-शहद हेयर पैक
बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए केले और शहद के हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल शाइनी और सिल्की हो जाएंगे। साथ ही इस हेयर पैक को बनाना भी काफी आसान है।
ऐसे लगाएं हेयर पैक
सबसे पहले एक कटोरी में पका हुआ केला लेना है।
अब केले को मैश करके इसमें 2 चम्मच शहद मिक्स करें।
इन दोनों को हाथ या फिर ब्रश की मदद से बालों में अप्लाई करें।
इसको करीब 10 या 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
साथ ही हल्के हाथों से मसाज करें।
वहीं इस हेयर पैक से आपके बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे।
केले और दही का हेयर पैक
बता दें कि आप केले और दही का इस्तेमाल करके हेयर पैक बना सकते हैं। दरअसल, दही में लैक्टिक एसिड ज्यादा पाया जाता और केले में कैल्शियम अधिक होता है। यह दोनों ही चीजें बालों के लिए अच्छी होती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक कटोरी में केले को मैश करें।
फिर इसमें एक चम्मच दही मिलाएं।
अब दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई करें और हल्की मसाज करें।
फिर करीब 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।
इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।
बालों को सिल्की औऱ शाइनी बनाने के लिए हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसको लगाने से बालों की ग्रोथ होने लगेगी और यदि किसी तरह की समस्या है, तो आपको एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए।