जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर जहां तमाम स्वयंसेवी संगठनों सहित कई कर्मचारियों द्वारा सहायतार्थ किया जा रहा है, वहीं देश की सीमा पर हमारी सुरक्षा में सीना तान करके खड़े होने वाले एक जवान ने अनोखी मिसाल पेश की है। उक्त जवान मछलीशहर क्षेत्र के बामी निवासी संजीव सिंह है जो दिल्ली में सीआरपीएफ पद पर तैनात है। वह कोरोना वायरस से राहत कार्य हेतु अपने गांव वालों के लिये आदर्श ग्राम समिति को 35 हजार रूपये की आर्थिक मदद दिया। महामारी के निवारण हेतु देश भर में चल रहे प्रयासों को सम्बल प्रदान करने हेतु उक्त जवान ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कहा कि मेरे गांववासियों, जब तक यह कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक मैं अपने वेतन में से अपना आधा वेतन देता रहूंगा। वहीं जवान ने अपील करते हुये कहा कि आप सब अपने घरों में रहें और जो व्यक्ति जनपद से बाहर है, उनसे कहिये कि जो जहां हैं, वहीं रहें। जो कुछ मदद होगा, गांव वाले मिलकर करेंगे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...