सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग पर वेबिनार का आयोजन

प्रयागराज। शुआट्स के कृषि विस्तार और संचार विभाग द्वारा “सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का उपयोग और दुरुपयोग: युवाओं पर प्रभाव” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का उद्देश्य युवाओं को ICT के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)जहाँआरा , सूचना एवं संचार तकनीक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए की, जिसमें बताया गया कि आज के युग में सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ICT के माध्यम से युवा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाएं तलाश सकते हैं।
साथ ही साथ प्रो.( डॉ.) दीपक कुमार बोस ,ने बताया कि ICT के उचित उपयोग से न केवल व्यक्तिगत विकास हो सकता है, बल्कि समाज की उन्नति में भी योगदान दिया जा सकता है। लेकिन इसके साथ ही, उन्होंने चेताया कि ICT का दुरुपयोग, जैसे कि सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग, साइबर अपराध और गलत सूचनाओं का प्रसार, युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
वेबिनार में भाग लेने वाले जयती,तुषार,कुलदीप सिंह ,भाविगना, वैभव (शोध छात्रों )इत्यादि ने ICT के प्रभावों पर विचार-विमर्श किया और भविष्य में इसके जिम्मेदार उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता जताई।इस वेबिनार में डॉ. सैयद मजहर (एसोसिएट प्रोफेसर)और तमाम शोधार्थी निखिल तिवारी ,नीतीश कुमार ,श्री रॉय ,नोकरीकरा और अनिमेष कनुजिया उपस्थित थे और इस बेबिनार में तमाम छात्र-छात्रओ ने भाग लिए ।

Related posts

Leave a Comment