प्रयागराज । सेंट जॉन एम्ब्युलेन्स उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की टीम ने स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया व सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्चे वितरित किया।
घर-घर जाकर पर्चे बांटे गए जगह जगह पड़े कूड़े को उठाया गया व स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया। गंदगी से तेज़ी से फैल रही मच्छरों से बीमारिया डेंगु व चिकेंगुनिया, मलेरिया के बचने के उपायो को बताया गया इस दौरान सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनूप कुमार एम्बुलेंस ऑफिसर राजीव सिंह, उदय चन्द्र मौर्या, बी वी श्रीवास्तव, विद्या सागर सिंह, जे० के० विश्वकर्मा तथा ब्रिगेड के सेवा निवृत ऑफिसर ए० के० आर्या व पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।