बालिकाओं को मशीन के उपयोग एवं स्वच्छता हेतु प्रेरित किया।
प्रयागराज 30 मार्च,2022।संविलियन विद्यालय पीपलगांव विकासखंड भगवतपुर प्रयागराज में डॉ ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी उपायुक्त (प्रशासन) सीमा शुल्क ,उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण क्षेत्रीय बैच प्रयागराज की अध्यक्षता में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनेटर की स्थापना एवं अनावरण किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि बालिकाओं के जीवन का सबसे कारगर अंग सेनेटरी पैड है जो अनगिनत बीमारियों से बचाता है स्वच्छता ही बीमारियों के अंकुश का सबसे बड़ी दवा है।स्वच्छता रहने से कई गंभीर बीमारियां न होने जीवन खुशहाल रहता है।बालिकाओं को मशीन के उपयोग एवं स्वच्छता हेतु प्रेरित किया।
डॉ ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा पीरियड या माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है जिसमें आपके यूटेरस के अंदर से रक्त और ऊतक, वजाइना के द्वारा बाहर निकल जाते हैं। यह आमतौर पर महीने में एक बार होता है। लड़कियों के शरीर में पीरियड की शुरुआत होने का मतलब है कि उनका शरीर अपने आप को संभावित गर्भावस्था (प्रेगनेंसी) के लिए तैयार करता है।
बीके जैन ने संबोधन में कहा सेनेटरी पैड्स एक प्रकार का कॉटन क्लॉथ है,जिसे महिलाएं अपने माहवारी के समय इन्फेक्शन से बचने केलिए प्राइवेट अंग में रखती है जिससे माहवारी के समय औरतों के शरीर से निकलने वाला दूषित रक्त शरीर के अन्य हिस्सों पर नहीं लगता है और इन्फेक्शन से होने वाली विभिन्न तरह के बीमारियों से बचाव करता है। महिलाओं को माहवारी के दौरान अनेक कष्टों से गुजरना पड़ता है और बार बार कपड़े के खिसक जाने का भी भय बना रहता है परन्तु सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने से इन सब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
इस मौके पर बी.के. जैन सहायक आयुक्त, टी.एम.सिद्दीक़ी अधीक्षक,अरविंद कुमार निरीक्षक, अशोक कुमार निरीक्षक,अमृत कुमार, अमित कुमार,अजय राय,दिनेश तिवारी आदि कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे।