सोने की कीमत में आई गिरावट, दिल्ली में 90 हजार से नीचे पहुंचे दाम

संयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्था में इन दिनों काफी अनिश्चितता देखने को मिल रही है। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई है। वहीं सोने की कीमत ने दम दिखाया है। निवेशकों की मानें तो शेयर बाजार में इन दिनों उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं सोने और चांदी में इस समय निवेश का अच्छा माहौल बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते एक वर्ष में सोने की खरीददारी में 30 फीसदी की बढ़त हुई है। वर्ष 2001 से अब तक सोने के कारण 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मिला है। वर्ष 1995 के बाद से सोने ने महंगाई को मात दी है। बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया से पहले भी सोने की कीमत में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। सोने की कीमत इस दौरान लगभग एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। वहीं चांदी में निवेश करने वालों के लिए भी खुशखबरी है क्योंकि चांदी ने भी दमदार रिटर्न दिए है।

शनिवार 24 मई को भारत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 96,400 रुपये पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत इस दौरान 97,935 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची है। मुंबई में 10 ग्राम सोना 96,680 रुपये में उपलब्ध है। वहीं चांदी की कीमत 98,060 रुपये प्रति किलो है। इसके अलावा चेन्नई में सोने की कीमत 96,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची है। चांदी की कीमत 98,340 रुपये प्रति किलोग्राम है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 96,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इस दौरान चांदी की कीमत 97,890 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है। वहीं कोलकाता में सोने की कीमत 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। चांदी की कीमत यहां 97,930 रुपये प्रति किलोग्राम बनी हुई है।

Related posts

Leave a Comment