प्रयागराज। सोशल साइटों पर लोकलुभावन, मनभावन संदेशों से रहिए होशियार प्रयागराज साइबर क्राइम पुलिस ने आज एक ऐसे विदेशी नागरिक को पकड़ा है जो मैट्रिमोनियल साइट तथा सोशल मीडिया साइटों पर दोस्ती कर करोड़ों की ठगी कर चुका है। उक्त ठग सोशल मीडिया साइट पर तलाकशुदा बुजुर्ग, हाईप्रोफाइल लोगों की आईडी सर्च करता था तथा ऐसे लोग जो कि विदेशी महिला से शादी करने की रुचि रखते थे उनको अपने झांसे में फंसा कर रुपए ऐंठ लेता था। आईजी प्रयागराज रेंज के अनुसार उक्त ऐसे लोगों की प्रोफाइल आईडी पर विदेशी लड़की की फेक आईडी बनाकर प्रोफाइल फोटो लगाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद वह मैसेंजर के जरिए प्यार भरी अश्लील चैटिंग शुरू कर देता था। जैसे ही लोग उसकी चैटिंग में फंस जाते थे तो वह उनको महंगे उपहार भेजने की बाबत कहता था। उसके बाद वह कस्टम अधिकारी बनकर गणित को फोन करता था कि आपका गिफ्ट विदेश से आया है जो बहुत महंगा है जिसे आप कस्टम शुल्क जमा करके ले जा सकते हैं, इस झांसे में लोग आ जाते थे और कस्टम शुल्क जमा कर अपना सामान ले जाएं, उसके झांसे में आकर बहुत से लोगों ने उसके भी अकाउंट नंबर पर पैसा जमा कर दिया। उसके बाद वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर देता था। पुलिस के अनुसार वह पुलिस से बचने के लिए अपनी प्रोफाइल विदेश में ही बनाता था तथा भारत में भी विदेश का ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करता था इसी तरह इसने लगभग ₹20 लाख रुपए की ठगी लोगों से की। गिरफ्तार हुआ उक्त विदेशी अंतरराष्ट्रीय नाइजीरियन गैंग का मास्टरमाइंड है। नाम है अऔगस स्टेनली, निवासी ओवेरी, नाइजीरिया। प्रयागराज पुलिस ने इसे नई दिल्ली के थाना नेब सराय इलाके से गिरफ्तार किया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...