क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के विजेता टीमों एसआरएन के वरिष्ठ सर्जन ने किया पुरस्कृत
पचखरा की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा, बुदावा की टीम रही उपविजेता
कोरांव, प्रयागराज । बुदावा में चल रहें क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। पचखरा की टीम ने टूर्नामेंट प्रतियोगिता के ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। बुदावा की टीम उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ संतोष सिंह ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल व व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा आज युवा पीढ़ी मोबाइल फोन पर ही व्यस्त है।अपने पारंपरिक खेलों से दूर होती जा रही है। वहीं इस तरह की प्रतियोगिताएं व आयोजन युवाओं को खेल के मैदान तक ले आने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन में जो भी सहयोग हो सकेगा करता रहूंगा। टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शैलेश नर्सिंग होम गौहनिया के डायरेक्टर डॉ रुपेश जायसवाल, मुकेश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच पचखरा के रिशु रहे। जबकि मैन ऑफ द सीरीज पंचखरा के ही मोनू द्विवेदी को चुना गया। आयोजन मंडल में डॉ बबलू, अरविंद, मोहम्मद नौशाद, घनश्याम, बृजेश, आदिल के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ी तथा आयोजन मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।