स्वार्थी तत्व कर रहे अस्पताल बदनाम

.नारी बारी से प्रमोद बाबू झा. उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के मामले में मा शारदा हॉस्पिटल नारी बारी की  अपनी खास पहचान है किंतु कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा अस्पताल को बदनाम करने की पूरी कोशिश की जा रही है इस संदर्भ में क्षेत्र के जानकर लोगों ने बताया की मा शारदा हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए बहुत ही उपयुक्त और उपयोगी है तमाम स्वार्थी तत्व अस्पताल को बदनाम करने में पूरी ताकत झोंके हुऎ हैं मा शारदा हॉस्पिटल नारी बारी के संचालक डा मनोज सिंह एमडी ने बातचीत के दौरान बताया की यहां सीरियस से सीरियस मरीजों को तत्काल चिकित्सा  सुविधा दी जाती है और अधिक सीरियस होने पर उन्हें शहर के अस्पतालों में रेफर किया जता है उन्होंने बताया की कुछ लो गों के द्वारा अस्पताल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है उधर क्षेत्रीय लोगों ने बताया की मा शारदा हॉस्पिटल वर्तमान में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत नारी बारी और आसपास अपनी खास पहचान रखता है और कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा इसको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
[2]  शंकरगढ के गांवो की सड़कों पर ना विधायक और ना सांसद का ध्यान. किसान मजदूर हो रहे परेशान. नारीबारी से प्रमोद बाबू झा,जमुना पार के विकासखंड शंकरगढ अन्तर्गत वर्षों पूर्व सांसद विधायक और जिला पंचायत से बनी सड़कों का हाल बेहाल है ठेकेदारों द्वारा जो सड़कों का निर्माण किया गया वह पूरी तरह घटिया स्तर का है ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गौर करें तो नारी बारी शंकरगढ़ मार्ग अन्तर्गत गङैयालोनीपार से देवरा मार्ग मोहरिया से कपड़ौरा महाराज का पूर्वा मार्ग जूही चौराहा से जिगना सोंनपुरा देवरी बेनी मार्ग भगदेवा से रामापार बराडीह मार्ग  नहर के किनारे नारी बारी  धवैया मार्ग चाकघाट चंदपुर से पङिबार सतपुरा मार्ग पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो चुकी है  ना तो क्षेत्रीय विधायक का ध्यान है ना तो सांसद का नागरिकों ने सांसद और विधायक को उपरोक्त गांवो की सड़कों पर ध्यान देना जरूरी बताया

Related posts

Leave a Comment