प्रयागराज। हंडिया मे मनमाने तरीके से अवैध स्टैंड का संचालन बीते काफी दिनों से हो रहा है। सभासदों द्वारा मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।
सभासद अमृत लाल यादव, अफसाना बेगम, संतोष सोनकर, लियाक़त अली, इशरात जहाँ आदि ने जिलाधिकारी प्रयागराज को शिकायती पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा बिना बोर्ड की बैठक के मनमाने तरीके से बिना टेंडर पास किये हुए अपने चहेते को वाहन स्टैंड के ठेका दे दिया है। सभासदो ने जाँच की मांग करते हुए दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।