दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसी जुबानी जंग छिड़ी कि धर्म और आस्था पर भी नेताओं ने जमकर छीछालेदर किया। इस जुबानी जंग में राम भक्त हनुमान को भी मुद्दा बनाया गया। एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ दिया तो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में चुनावी रैली में संबोधन के दौरान केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल भी हनुमान चालीसा पढ़ने लग गए हैं। कुछ ही दिनों में ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ते दिखेंगे। लेकिन 11 फरवरी को नतीजों के आने के बाद आम आदमी पार्टी ने जैसे हनुमान जी को अपना लिया है। नतीजों से गदगद आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी के ट्वीट पर करारा जवाब दिया है, जिसमें विजयवर्गीय ने कहा था अब समय आ गया है कि दिल्ली में सभी मदरसों, विद्यालयों और समस्त शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। सौरभ ने आप सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहले मंगलवार यानि 18 फरवरी से ही चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर से यह शुभारंभ कर दिया इस मौके पर सौरभ ने ट्वीट करते हुए सभी को आमंत्रित भी किया है।देखा जाए तो बीजेपी दिल्ली चुनाव में धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता के बीच अपनी बात रखने में नाकामयाब रही, वहीं बीजेपी के चर्चित चेहरों ने अपने बयानों से जनता के चित से उतरने का काम बखूबी किया। हालांकि यूपी में लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को मुद्दा बनाते हुए कहा था अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को “अली” पर विश्वास है तो हमें “बजरंगबली” पर। इसका फायदा लोकसभा चुनाव होता भी नजर आया। लेकिन दिल्ली में केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ा और विकास के मुद्दे पर अधिक भी रहे जिसका फायदा AAP को 62 सीटों की बम्पर जीत से मिला, वहीं बीजेपी को राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों से नुकसान हुआ।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...