प्रयागराज । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रयागराज शहर के हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महिलाओं से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला दिवस पर महिलाओं की समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर केंद्रित विषय पर एक स्पीच कंपटीशन रखा गया जिसमें कॉलेज की स्टूडेंट्स ने अपने विचार सामने रखें। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने मेरा सशक्तिकरण और महिला उत्पीड़न से जुड़े विभिन्न मामलों के संदर्भ में अपने विचार सामने रखे। इस मौके पर पत्रकारिता की स्टूडेंट मायांशी सिंह ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में जांबाज महिला पत्रकारों के हौसले की दास्तां भी सबके सामने रखी जिसे सभी टीचर्स और छात्राओं ने जमकर सराहा । प्रतियोगिता के बाद विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया । बी ए की स्टूडेंट शर्मसार ने पहला, हेरा अहमद ने दूसरा और फातमा सबीथ ने तीसरा स्थान हासिल किया । कॉलेज में इस मौके पर एक पोस्टर कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमें कॉलेज की स्टूडेंट ने अपनी सोच को कैनवास में उतारा । इसके साथ ही कॉलेज में महिलाओं से संबंधित एक गजल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने महिलाओं पर केंद्रित गजलें पेश की। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर युसूफा नफीस ने इस मौके पर सभी छात्राओ और टीचर्स को महिला दिवस की बधाइयां दी ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...