यूपी में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 13681 नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को 11089 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2181 रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250 और आगरा में 692 नए मरीज सामने आए हैं। वहींं प्रयागराज में बुधवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल समेत 379 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के प्रवेश को किया गया है प्रतिबंधित। हाईकोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स की गई है तैनात। पहले भी तीन न्यायमूर्ति कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब यह बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गई है। नए मिले मरीजों के मुकाबले 700 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक कुल 17.70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.90 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट घटकर 95.4 प्रतिशत हो गया है। बीते एक हफ्ते में रिकवरी रेट में 3.1 प्रतिशत गिरावट आई है। चार जनवरी को यह 98.5 प्रतिशत था।प्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक हफ्ते में करीब 11 गुणा से अधिक रोगी बढ़ गए हैं। पांच जनवरी को 5158 सक्रिय केस थे। अब यह बढ़कर 57355 हो गए हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...