YouTube लगातार अपने Shorts प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है ताकि क्रिएटर्स और भी ज्यादा आकर्षक और इंटरैक्टिव शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बना सकें। सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सीमित होता जा रहा है, इसलिए YouTube अब नए-नए AI आधारित टूल्स पेश कर रहा है, जो Google की DeepMind टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। ये टूल्स क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर देंगे।पहले YouTube ने Veo लॉन्च किया था, जो यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ग्रीन-स्क्रीन बैकग्राउंड जोड़ने की सुविधा देता था। अब इसका नया वर्जन Veo 2 पेश किया गया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर छह सेकंड के स्टैंडअलोन वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं। इन वीडियो पर SynthID वॉटरमार्क रहेगा और साफ तौर पर बताया जाएगा कि ये AI से बनाए गए हैं। अगर आप YouTube पर क्रिएटर हैं या अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो जानिए Shorts में आने वाले ये 5 बड़े फीचर्स..
हाल ही में आए हैं ये पांच कमाल के फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए हैं वरदान
