सेमका के सहयोग से मुक्त विश्वविद्यालय में ओ ई आर पर कार्यशाला
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं कामनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सेमका) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आनलाइन आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने एडॉप्शन ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज इन यू पी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी विषय पर कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सेमका के साथ अनौपचारिक रूप से एमओयू करने पर सहमति बना रहा है। जिसकी प्रक्रिया शीघ्र ही संपन्न की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी राज्य में सेमका के सहयोग से दूरस्थ शिक्षा पद्धति के शिक्षार्थियों के लिए ओ ई आर सामग्री हिंदी में तैयार कराई जाए तो अधिकांश लोगों को इसका लाभ मिल सकता है।
सेमका के निदेशक प्रोफेसर मधु परहार ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा का ज्यादा प्रयोग किया जाता है इसलिए ओ ई आर पॉलिसी को
हिंदी भाषा में तैयार किया जाना चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालयों के लिए ओ ई आर पॉलसी बहुत ही प्रभावशाली है।
सेमका के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मानस रंजन पाणिग्रही ने कार्यशाला की विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत सीका के निदेशक प्रोफेसर ओमजी गुप्ता ने किया। कार्यशाला का संचालन सीका के उपनिदेशक एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे ने किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्रीय केंद्रों के समन्वयक सहित 150 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का समापन 19 जनवरी को होगा।