फाफामऊ। गोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस समाप्त करने के लिए 146 करोड़ की लागत से 750 मीटर के चार लेन की आरओबी के निर्माण हेतु प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधायक हर्ष बाजपेई ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। यह आरओबी 12 माह में बनकर तैयार हो जाएगी जिससे जाम की समस्या समाप्त होकर कई जिलों से आने वाले लोग लाभान्वित होंगे। आगामी कुम्भ मेला में भी इस आरओबी की उपयोगिता साबित होगी। कार्यक्रम का संयोजन विधायक प्रतिनिधि अरूण शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शांतिपुरम पार्षद सुरेन्द्र यादव, गोहरी पार्षद सूबेदार भारतीय, राम कुमार यादव, सोनू जायसवाल, राम मूर्ति, हरषु मिश्रा, आलोक पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, उमेश तिवारी, विमल मिश्रा,अनुराग पाण्डेय, राहुल शुक्ला, अमित मिश्रा, अजय मिश्रा, आशुतोष तिवारी, श्याम बाबू , विनय गुप्ता, सुधीर पाण्डेय, सारिका शर्मा, शानू भट्ट और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सेतु निर्माण निगम से परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार सहायक अभियंता ई एस पी सिंह, अवर अभियंता ई अजीत कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...