मिर्ज़ापुरl जनपद मोबाइल चोर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जिससे चोरों में भय व्याप्त हो गया हैl अब तो बात पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कुल 149 एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बरामदगी हुई है lजिसकी बाजारी कीमत 6,15,000 आं आकि गई जिसमें 58 एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैl जिसमें सैमसंग आठ की कीमत 53,000 आकी गई और सबसे कम कीमत जिओ लाइफ 1,500 बताई गई उक्त वार्ता पुलिस लाइन सभागार में आहूत की गई थी lबरामद टीम के प्रभारी स्वाट, सर्विलांस रामस्वरूप , नितिन कुमार ,आशुतोष सिंह मिथिलेश यादव आदि मौजूद थेl जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से 10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की बात बताई गई l अमरेश दुबे मिर्जापुर
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...