17 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री और मॉडल नम्रता शिरोडकर इस समय सोशल पर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, पूर्व अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो मिस यूनिवर्स 1993 की प्रतियोगिता का है। इस वीडियो में, नम्रता एक सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं। पूर्व अभिनेत्री के जवाब को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स निराश हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने नम्रता को उनके नासमझ जवाब के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया है।नम्रता शिरोडकर ने 1993 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता था, इसी साल वह मिस यूनिवर्स में भारत की तरफ से भाग लेती नजर आई थीं। इस दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, मिस यूनिवर्स के जज नम्रता से सवाल पूछते हैं कि अगर उन्हें हमेशा के लिए जीने का मौका मिले तो वह क्या बनकर जीना चाहेंगी और क्यों? इसके जवाब में पूर्व मिस इंडिया जवाब देती हैं कि वह हमेशा के लिए नहीं जीना चाहेंगी क्योंकि उनका मानना है कि कोई भी हमेशा के लिए नहीं जी सकता। नम्रता का यह जवाब जजों को ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाया और नतीजा यह रहा कि वह इस ब्यूटी पेजेंट में छठें स्थान पर रहीं।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...