केन विलियमसन को आराम दिए जाने के बाद टिम साउदी की कप्तानी में बुधवार को खेलने उतरी न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। साउदी इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस हार गए, जिससे कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 164 रन टांगे। टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 70 और युवा बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 63 रनों की पारी खेली। इस मैच में चैपमैन ने जैसे ही अपनी फिफ्टी, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया। चैपमैन अब दो देशों से टी-20 खेलते हुए फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने न्यूजीलैंड के अलावा हांगकांग की तरफ से खेलते हुए भी फिफ्टी जड़ी है। खास बात यह है कि चैपमैन के बल्ले से अब तक जो दो टी-20 फिफ्टी निकली हैं, उसमें उन्होंने एकसमान 63 रन बनाए हैं। उन्होंने जब हांगकांग की तरफ से फिफ्टी जड़ी थी, तब उनके सामने ओमान की टीम थी। चैपमैन ने 2014 में हांगकांग की तरफ से टी-20 डेब्यू और 2015 में वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए और फिर उन्होंने इसी देश से खेलने का मन बनाया।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...