अदा शर्मा-स्टारर द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। ये फिल्म तेजी से कमाई करते हुए 200 करोड़ के पार निकल गई है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में छा गई थी, जिसके बाद रिलीज होने पर कुछ प्रदेशों में इसे बैन भी किया गया। बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों में कहर मचा रही है।5 मई को सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी रिलीज हुई। पहले दिन इसने 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म को लेकर जो विवाद शुरू हुआ उसका फायदा इसे मिलता गया। ‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी शुक्रवार को 6.60 करोड़, शनिवार को 9.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे रविवार को फिल्म ने एक बड़ा जंप लिया और 17वें दिन फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ रुपए का धुंआधार कलेक्शन किया।इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ शाह रुख खान की पठान ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई थी। इसके बाद द केरल स्टोरी ने ये करिश्मा कर दिखाया है। यहां तक की सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दम 100 करोड़ पार करने में ही निकल गया। अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर बेकार ही साबित हुए।द केरल स्टोरी की सफलता को देखते हुए लगता है कि इस हफ्ते भी इसकी कमाई बदस्तूर जारी रहेगी। पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन हटाने के बावजूद इसकी स्क्रीनिंग अभी तक नहीं की गई है। ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी के बारे में बता दें कि यह फिल्म, केरल में धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...