2022 चुनाव मद्देनज़रअर्ध सैनिक बलो के साथ पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज।

सैदाबाद। विधान सभा 2022 चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल की अगुवाई मे क्षेत्राधिकारी हंडिया भीम कुमार गौतम सैदाबाद क्षेत्र के सैदाबाद कस्बा, दुसौती, खपटिहा, बिगहिया मे अर्धसैनिक बलो के साथ एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज व फुट पेट्रोलिंग की ।
 पुलिस ने बताया कि भयमुक्त वातावरण के लिये,भयमुक्त वातावरण मे मतदान एवं आम जनमानस को विना डर व भय के अपना मतदान के लिये जागरूक किया गया। बताया कि अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जायेगा। मतदान के समय यादि कोई समस्या तो पुलिस से संपर्क करे,हर तरह की मदद की जायेगी। एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज मे अर्ध सैनिक बलो के 80 जवानो के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक  हंडिया केशव दास वर्मा ,सैदाबाद चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय,मनीष मधेषिया,विंध्यवासिनी कुमार,अभिजीत शुक्ला, अनिल नरवार
 सहित तमाम लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment