प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कई उद्योग एवं स्वयंसेवी संस्थान सम्मानित

प्रयागराज ! इफको कोरडेट फूलपुर एवं स्वदेशी जागरण  मंच के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 25 सितम्बर 2020 को प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत योजना के  तहत उद्योगो को,   स्वयमसेवी संस्थाओं को एवं अन्य संस्थाओं का सम्मान किया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजक  डा रामचन्द्र ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया. वैग्यानिक डा कुमुद दूबे  द्वारा मुख्य अतिथी  स्वदेशी जागरण  मंच के प्रमुख  काश्मिरी  लाल  का स्वागत पुष्प गुच्छ  द्वारा किया  गया .इफको कोरडेट फूलपुर  के  प्रधानाचार्य डा तोमर ने चल रहें प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे मे बताया। वी के सिंह  द्वारा स्वदेशी जागरण  संस्था के उद्देश्य एवं  क्रिया कलापों  के बारे मे बताया । डा कुमुद दूबे ने  वर्मी कांपोस्टिग, कृषीवानिकी   एवं  पर्यावरण संरक्षण  के  बारे मे जानकारी दी. काश्मिरी  लाल ने सभी उद्यामियों को  सम्मानित किया . उन्होने कहाँ की भारत देश इन्ही छोटे छोटे प्रायासों एवं  दृढ संकल्प से आत्म निर्भर बन सकता  है .कार्यक्रम मे राम तिवारी  कप्तान जी , प्रियका सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment