महिला हेल्प डेस्क शुभारम्भ कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

प्रयागराज ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित महिला हेल्प डेस्क शुभारम्भ कार्यक्रम का जनपद में कर्नलगंज कोतवाली में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने विभिन्न जनपदों की महिलाओं से महिला सशक्तीकरण विषय पर संवाद किया एवं उनके विचारों को सुना। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। मुख्यमंत्री जी के महिला हेल्प डेस्क शुभारम्भ कार्यक्रम के बाद कर्नलगंज थाने में सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल के द्वारा फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी- भानु चन्द्र गोस्वमी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment