भ्रष्टाचार, पक्षपात और भाई-भतीजावाद की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन जाता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के 1.3 मिलियन कर्मचारियों के बीच नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेल में इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्क भारत, समृद्ध भारत के मुख्य संदेश के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 2 नवंबर 2020 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य केंद्र आंतरिक (हाउसकीपिंग) गतिविधियां है, जिन्हे एक अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा हैं। सिस्टम में सुधार लाने और ऑडिट के माध्यम से अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे पर जिन गतिविधियों को चिन्हित किया गया है उनमें रेल भूमि का प्रबंधन अर्थात् भूमि का स्वामित्व, अतिक्रमण सम्बंधी मुद्दे आदि, रेलवे आवास के आवंटन एवं अन्य संबंधित मुद्दों में पारदर्शिता और आईटी का उपयोग; रेलवे में आउटसोर्स सेवाओं में काम करने वाले व्यक्तियों को उचित भुगतान और अन्य लाभों को लागू करना, संपत्ति, प्लांटों और मशीनरी आदि का निष्पक्ष और पारदर्शी प्रबंधन आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त नियमित निरीक्षण द्वारा निवारक सतर्कता उपायों, रेलकर्मियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण, रिकॉर्ड रखने की समयावधि की स्पष्ट परिभाषा, बेहतर पारदर्शिता और दक्षता के लिए आईटी का व्यापक उपयोग, रेलवे स्कूलों, अस्पतालों आदि के उचित प्रबंधन पर भी बल दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेंडर संवेदनशीलता भी इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हिस्सा है इसके तहत कार्यस्थलों पर महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए मौजूदा समितियों और प्रणालियों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यकतानुसार उनमें उचित सुधार किया जाएगा। कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का प्रयोग सदैव से महत्वपूर्ण रहा है। आईटी का निवारक सतर्कता उपकरण के रुप में उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाता है तथा रेल में प्रयुक्त आईटी आधारित सेवाओं का आडिट भी किया जाएगा।
आज दिनांक 27.10.2020 को महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे श्री नवीन कुमार सिन्हा, सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, सभी मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक और उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आगरा, प्रयागराज , झांसी मण्डलों और अन्य इकाइयों में भी इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर सीवीसी की वेबसाइट www.cvc.gov.in का हाइपरलिंक भी उपलब्ध कराया गया है और उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों को इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम भेजकर ई-शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने अभियान के प्रत्येक दिन के लिए विशिष्ट जागरूकता संदेश तैयार किए हैं जो सभी कर्मचारियों को बल्क मैसेजिंग सेवा के माध्यम से भेजे जाएंगे।
उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट का प्रणालीगत सुधार के उपायों के प्रसार के लिये उपयोग, सतर्कता संबंधी मामलों की उदघोषणा / प्रदर्शन, प्रचार के लिये सभी मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करते हुये सतर्कता सम्बंधी विषयों पर जागरुकता हेतु एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है। सतर्कता विभाग के अधिकारी मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे के तीन मण्डलों और कार्यशालाओं में सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन भी करेंगे। इन सेमिनारों के दौरान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता से जुड़ी बातों पर जागरुक करने के लिए वार्ता, प्रस्तुतीकरण, केस स्टडी आदि प्रस्तुत किए जाएंगे और उन पर चर्चा की जाएगी।