कुम्हारी कला केे आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार 29 अक्टूबर को

प्रयागराज ! राम औतार यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष-2020-21 में माटीकला टूल्स-किट वितरण योजना के अन्र्तगत जनपद प्रयागराज को कुम्हारी कला के अन्तर्गत 70 पावर चालित चाक (पाटरी-व्हील्स) वितरण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कुम्हारी कला के जिन कारीगर¨ ने अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज में जमा किया है, उन सभी उद्यमियों/शिल्पियों के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा दिनांक 29.10.2020 को समय पूर्वाहन 11.00 बजे विकास भवन प्रयागराज के सभागार कक्ष में साक्षात्कार लिया जायेगा। कुम्हारी कला केे सभी आवेदनकर्ता दिनांक-29.10.2020 को समय पूर्वाहन 11.00 बजे विकास भवन के सभागार कक्ष प्रयागराज में साक्षात्कार हेतु चयन समिति के समक्ष उपस्थित होने का कष्ट करें।

Related posts

Leave a Comment