प्रयागराज। माघमेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने संगम क्षेत्र में भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर अखड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी भी उपस्थित रहे।
पुलिस पुरोहित एवं उनके सहयोगियों ने सोमवार सुबह माघमेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, आई.जी.कवीन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, माघमेला नोडल अधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महिला थाना समेत 11 थाना एवं 38 पुलिस चैकी की स्थापाना की जाएगी। इसके अतिरिक्त एलआईयू, एटीएस सहित सभी सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय रहेंगी। मेला क्षेत्र में कोविड की गाइड लाइन के तहत पुख्ता इन्तजाम किए जाएगें। सीसी टीवी से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।