तालिब के शतक से रिजवी अकादमी फाइनल में

प्रयागराज)। मो.तालिब के आतिशी शतक की बदौलत रिजवी क्रिकेट अकादमी ने डीएवी क्रिकेट अकादमी को उसी के मैदान पर आठ विकेट से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बुधवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर डीएवी अकादमी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर (लिंकन 54, वरुण मेहरोत्रा 36, स्वास्तिक सिंह 22, आदित्य तिवारी 21, मो. आरिश, मो. तालिब व सिद्धार्थ वर्मा दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में रिजवी अकादमी ने 20.4 ओवर में दो विकेट पर 203 रन (मो. तालिब 135 नाबाद, तन्मय मालवीय 34 नाबाद, तनुष व आदित्य पाल एक-एक विकेट) बना लिये। तालिब को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment