भाजपा पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा; मोदीजी आशीष के अब्बा जान को क्यों नहीं हटाते

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किसान इंटर कालेज में आयोजित शोषित वंचित सम्मेलन में भाजपा के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। उन्‍होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष को पुलिस कस्टडी में दिन में आठ आठ बार नाश्ता कराया गया, जैसे वह ससुराल में हो। लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने वाले के पिता अजय मिश्र टेनी को मोदीजी मंत्री पद से क्यों नहीं निकालते। आशीष के अब्बा जान को क्यों नहीं हटाते। योगीजी अब्बा जान का नाम अजय है, यदि अतीक होता तो घर पर बुल्डोजर चढ़ा दिया जाता। एमीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुसलमानों को एकजुट होने का आह्वान किया।असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मनकापुर से साद्ल्लाह नगर तक 25 किलो मीटर सड़क में पांच हजार गड्ढे हैं। योगीजी के सड़कों की यही हकीकत है। अब तक आपने तमाम दलों को वोट दिया क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं था। अब विकल्प के रूप में एआइएमआइएम ने डा.अब्दुल मन्नान को उतारा है। उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के वोट की अहमियत नहीं रही। अपनी ताकत दिखाने के लिए मजलिस को वोट देना पड़ेगा। आप ने वर्षों गैरों को वोट दिया, लेकिन इस बार मजलिस आपकी अपनी पार्टी है। इंसाफ कायम करने के लिए मजलिस को वोट दें। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अपने ही पार्टी से दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के लिए अखिलेश यादव नहीं बोलते हैं। ख़्वाब देखना शुरू करो कि अपना भी कोई नेता हो। यूपी के जेलों में 27 फीसद मुसलमान बंद हैं। हर समाज का नेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, उतरौला विधानसभा प्रभारी डा. अब्दुल मन्नान, इसरार अहमद, रामनेवास शुक्ल, इरफान पठान, शाइस्ता जबीं मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment