प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्वार्थ शंकर मीणा द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व तलाश वांछित अपराधीगण के अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी प्रयागराज राममोहन राय के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा जीआरपी चौकी रामबाग एवं आरपीएफ पोस्ट रामबाग द्वारा दौराने चेंकिग दो शातिर किस्म के अपराधी राकेश कुमार निषाद पुत्र सवालिया निषाद निवासी तिवारी का पुरवा थाना महेवाघाट जिला कौशांबी व हाफिजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी दुलहीपुर क्लास । जिला चंदौली थाना मुगलसराय को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी के सम्पत्ति के विक्री के नगद 3000/- रु0 तथा चोरी के 02 अदद टच स्क्रीन एण्ड्रोइड मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनियो के जिन्हे रेलवे स्टेशन रामबाग के PF न0 -04/06 के पुर्वी छोर पर बने जं0 बोर्ड के पास बहद थाना जीआरपी प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...