माघ मेला-2022 की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी ने समीक्षा की

यागराज ! जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार में माघ मेला-2022 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक करते हुए सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, गंगा प्रदूषण, रोडवेज, नगर निगम, पीडब्लूडी, सिंचाई बाढ़ खण्ड सहित अन्य सम्बंधित विभागों के द्वारा माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जो विभाग अभी तक अपनी कार्ययोजना नहीं दिए है, वे तत्काल अपनी कार्ययोजना उपलब्ध करा दें। साथ ही साथ उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य  प्रभाकर राय, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment